Feb 28, 2015

बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2015-16 का आम बजट संसद में पेश किया.

 इस दौरान जेटली ने कई महत्तवपूर्ण घोषणाएं कीं. आइए नजर डालते हैं कि वित्त मंत्री के बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.

1. हर गांव में एक अस्पताल बनाने का लक्ष्य, हर गांव को संचार नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश.

2. गावों के लिए 4 करोड़ घर बनाए जाएंगे.

3. पीएम बीमा सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी, 2 लाख रुपये का बीमा, 12 रुपये का प्रीमियम.

4. अटल पेंशन योजना शुरू करेंगे, एक हजार रुपये लोग देंगे, एक हजार रुपये सरकार देगी.

5. अटल नवोन्मेश योजना में शिक्षाविदों को शामिल किया जाएगा.

6. 60 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगा पेंशन कवर.

7. जनधन योजना से डाकघरों को जोड़ने की योजना.

8. टैक्स फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड का ऐलान किया जाएगा.

9. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे.

10.निर्भया कोष के लिए एक हजार करोड़ रुपये देगी सरकार.

11. बिहार और पश्चिम बंगाल को विशेष मदद दी जाएगी.

12. ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष स्कीम की योजना.

13. पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल, जम्मू में AIIMS जैसे संस्थान बनाएं जाएंगे.

14. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.

15. 2016 से लागू किया जाएगा GST.

લોકસભા સામાન્ય ચૂંટણી-૨૦૨૪

 *🔰લોકસભા સામાન્ય ચૂંટણી-૨૦૨૪* Click here to view and download *🔹PR, PO1, PO, FPO માટે ઉપયોગી..* *🔸ચુંટણી તાલીમ એકદમ પ્રેક્ટીકલ રીતે* *🔹...